Thursday, 30 January 2014

Ipl Players With Maximum Base Prize In IPL 7 Auction

इंडियन प्रीमियर लीग के प्लेयर्स ऑक्शन के लिए खिलाड़ियों की लिस्ट सामने आ चुकी है। इस साल 46 भारतीय क्रिकेटरों समेत 233 खिलाड़ी नीलामी में अपनी किस्मत आजमाएंगे।
आईपीएल एक घरेलू टी-20 टूर्नामेंट है, जहां युवा खिलाड़ियों को अपना दम दिखाने का मौका मिलता है। वैसे तो गवर्निंग काउंसिल ने भारतीय खिलाड़ियों की बेस प्राइज उन्हें ज्यादा से ज्यादा कीमत दिलाने के मकसद से रखी है, लेकिन कुछ विदेशी खिलाड़ी भी हैं जिन्हें उनके टैलेंट के दम पर बड़ा आधार मूल्य मिला है।
http://www.bhaskar.com/article/SPO-CRI-ipl-players-with-maximum-base-prize-in-ipl-7-auction-4507329-PHO.html
कहते हैं - घर की मुर्गी दाल के बराबर होती है। आयोजकों द्वारा निर्धारित आधार मूल्य से यह बात साबित कुछ-कुछ साबित होती दिख रही है। पूरी पिक्चर 12 फरवरी को होने वाली नीलामी में साफ हो जाएगी।
आगे क्लिक कर तस्वीरों में देखिए, किन विदेशी खिलाड़ियों का आधार मूल्य है 2 करोड़ रुपए...

No comments:

Post a Comment