Thursday, 23 January 2014

Kamran Khan Cricketer IPL 7 Auction 2014

http://www.bhaskar.com/article/SPO-CRI-kamran-khan-cricketer-ipl-7-auction-2014-4500529-PHO.html
सपनों की मंजिल इंडियन प्रीमियर लीग के 7वें सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी आगामी 12 फरवरी को आयोजित होगी। एक बार फिर दुनियाभर के युवा टैलेंटेड क्रिकेटरों को लेकर बिजनेस और ग्लैमर वर्ल्ड के टायकून खींचतान करेंगे। अच्छे खिलाड़ी के लिए बड़ी से बड़ी बोली लगाई जाएगी। जिसे ऊंची कीमत मिलेगी, वह पलभर में हथौड़े की ठाप से लखपति या करोड़पति बन जाएगा।

PL-7 ऑक्शन सीरीज के अंतर्गत आज हम आपको एक ऐसे प्रतिभावान खिलाड़ी की कहानी बता रहे हैं, जिसने इस टूर्नामेंट के जरिए फर्श से अर्श तक का सफर तो तय किया, लेकिन जल्द ही वह धड़ाम से जमीन पर आ गिरा।
आगे क्लिक कर जानिए, आईपीएल के ग्लैमर के पीछे छुपे इस कड़वे सच की दास्तां...

No comments:

Post a Comment