इंडिया की स्टार टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा
हर दिन डबल मेहनत कर रही हैं। मैच डे पर उन्होंने हर बार दो मुकाबले खेलने
पड़ रहे हैं। इसके बावजूद उनका हौसला टूटा नहीं है। वे लगातार जीत भी दर्ज
कर रही हैं।
सोमवार को ऑस्ट्रेलियन ओपन के महिला डबल्स मुकाबले में सानिया ने जीत
के साथ अंतिम 16 जोड़ियों में जगह बनाई। जिम्बाब्वे की कारा ब्लैक के साथ
खेल रहीं सानिया ने रूस की डुशेविना और यूजीन बाउचर्ड (कनाडा) की जोड़ी को
सीधे सेटों में पराजित किया।
मेलबर्न पार्क के शो कोर्ट 2 में हुए तीसरे राउंड के मैच में सानिया ने कुल 120 मिनट के समय में 6-4, 6-3 से जीत दर्ज की।
सानिया और ब्लैक ने मैच में 23 विनर्स लगाए और कुल 21 बेजां गलतियां
कीं। मैच में इंडो-जिम्बाब्वियन जोड़ी को 7 ब्रेक प्वाइंट मिले, जिसमें से
उन्होंने 5 में जीत दर्ज की।

No comments:
Post a Comment