ऑस्ट्रेलिया की केसी डेलाक्वा ने चौथे राउंड में जगह बनाकर टेनिस
सर्किट में धमाकेदार वापसी की। यह महज दूसरा मौका है जब केसी किसी भी
ग्रैंड स्लैम के चौथे दौर तक पहुंची हैं।
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का घरेलू ग्रैंड स्लैम में परफॉर्मेंस बेहद
लचर रहा है। 1978 में क्रिस ओ नील के पुरुष वर्ग चैंपियन बनने के बाद से
सिंगल्स में कोई भी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी खिताब नहीं जीत पाया। 2005 में
लेटन ह्युविट फाइनल तक पहुंचे थे, लेकिन खिताब नहीं जीत पाए।

No comments:
Post a Comment