Tuesday, 14 January 2014

Quinton De Kock Mohammad Shami In IPL 7 Auction

इंडियन प्रीमियर लीग के 7वें सीजन की तैयारियां अभी से शुरू हो चुकी हैं। आगामी 12 फरवरी को सभी फ्रेंचाइजियां नई टीम बनाने के लिए खिलाड़ियों की नीलामी में हिस्सा लेंगी। इंडिया से लेकर ऑस्ट्रेलिया तक हो रहे क्रिकेट मुकाबलों पर सभी टीमों के मालिक नजरें गढ़ाए बैठे हैं। उनकी पारखी नजरें उन खिलाड़ियों को तलाश रही हैं जिन पर वे इस साल दांव लगाकर आईपीएल का खिताब जीत सकें।
                                                 
http://www.bhaskar.com/article/SPO-CRI-CRO-quinton-de-kock-mohammad-shami-in-ipl-7-auction-4492847-PHO.html

No comments:

Post a Comment