होलकर स्टेडियम में हो रहे पहले रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल मुकाबले में
महाराष्ट्र की टीम ने पहले ही दिन इतिहास रच दिया। बंगाल की टीम की पहली
पारी कुल 114 रन पर समेट कर महाराष्ट्र ने अपने ही 40 साल पुराने रिकॉर्ड
को तोड़ दिया।
खब्बू तेज गेंदबाज समद फल्लाह की घातक गेंदबाजी के आगे बंगाली बैटिंग
लाइन-अप ताश के पत्तों की तरह ढह गई। ओपनर अरिंदम दास (37), अभिमन्यु
ईश्वरण (11), रिद्धिमान साहा (29) और कप्तान लक्ष्मी रत्न शुक्ला (14) के
अलावा कोई अन्य बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक पार नहीं कर पाया।
समद ने कुल 58 रन देते हुए 7 विकेट चटकाए। संकलेचा, डॉमिनिक जोसेफ और खादीवाले ने 1-1 विकेट चटकाया।

No comments:
Post a Comment