Tuesday, 21 January 2014

Australian Open Women Players Live Scores

http://www.bhaskar.com/article/SPO-OTH-TEN-australian-open-women-players-live-scores-4498274-PHO.html

ऑस्ट्रेलियन ओपन की गर्मी सबसे ज्यादा महिला खिलाड़ियों को परेशान कर रही है। एक ओर जहां टॉप सीडेड खिलाड़ी बाहर हो रही हैं, वहीं निचली रैंकिंग पर काबिज खिलाड़ी लगातार अपना दम दिखा रही हैं। 
 
दो दिनों में दो बड़े उटलफेरों ने सभी फैन्स को चौंकाया है। सेरेना विलियम्स और मारिया शारापोवा के बाहर होने से जहां फैन्स दुखी हैं, वहीं साथ ही नया चैंपियन मिलने की उम्मीद भी जगी है।
 
हम आपको बता रहे हैं उन धुरंधर महिलाओं के बारे में जिन्होंने इस ऑस्ट्रेलियन ओपन में दिया सुपर से ऊपर वाला परफॉर्मेंस। उन्होंने दिग्गजों को बाहर कर टूर्नामेंट में बरकरार बड़े खिलाड़ियों की भी हवा टाइट कर दी।
 

No comments:

Post a Comment