Monday, 27 January 2014

Wawrinka Beats Rafael Nadal To Win Men's Singles Title

http://www.bhaskar.com/article/SPO-OTH-TEN-wawrinka-beats-rafael-nadal-to-win-mens-singles-title-4503945-NOR.html
स्विटजरलैंड के स्टानिस्लास वावरिंका ने दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी राफेल नडाल को आस्ट्रेलियाई ओपन के फाइनल में हराकर करियर का पहला ग्रैंडस्लैम खिताब अपने नाम कर लिया। आठवीं वरीयता प्राप्त वावरिंका ने दो घंटे 21 मिनट तक चला मुकाबला 6-3, 6-2, 3-6, 6-3 से जीता।
 
कमर की चोट से परेशान नडाल ने तीसरे सेट में वापसी करके मैच को चौथे सेट तक खींचा लेकिन 14वां ग्रैंडस्लैम नहीं जीतने में सफल नहीं हो सके। वावरिंका के लिए यह जीत किसी स्वप्न से कम नहीं थी। अभी तक नडाल ने पिछले सभी 12 मैचों में वावरिंका को मात दी थी।

No comments:

Post a Comment