स्विटजरलैंड के स्टानिस्लास वावरिंका ने दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी राफेल नडाल
को आस्ट्रेलियाई ओपन के फाइनल में हराकर करियर का पहला ग्रैंडस्लैम खिताब
अपने नाम कर लिया। आठवीं वरीयता प्राप्त वावरिंका ने दो घंटे 21 मिनट तक
चला मुकाबला 6-3, 6-2, 3-6, 6-3 से जीता।
कमर की चोट से परेशान नडाल ने तीसरे सेट में वापसी करके मैच को चौथे
सेट तक खींचा लेकिन 14वां ग्रैंडस्लैम नहीं जीतने में सफल नहीं हो सके।
वावरिंका के लिए यह जीत किसी स्वप्न से कम नहीं थी। अभी तक नडाल ने पिछले
सभी 12 मैचों में वावरिंका को मात दी थी।

No comments:
Post a Comment