Tuesday, 28 January 2014

Ind Vs Nz 4th ODI Hamilton News Hindi

सेडॉन पार्क में हुए चौथे वनडे मुकाबले में मेजबान न्यूजीलैंड ने इंडिया को विकेट से हराया। इस जीत के साथ ही कीवी टीम ने पांच मैचों की सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली। यह टीम इंडिया की वनडे में लगातार दूसरी सीरीज पराजय है।
http://www.bhaskar.com/article/SPO-CRI-CRO-ind-vs-nz-4th-odi-hamilton-news-hindi-dhoni-virat-kohli-reason-for-india-s-serie-4505201.html
 स हार के साथ ही टीम इंडिया ने आईसीसी वनडे टीम रैंकिंग में अपना पहला स्थान गंवा दिया। धोनी ब्रिगेड पिछले साल जनवरी में नंबर १ बनी थी। एक साल और दो दिन तक कुर्सी संभालने के बाद उसने अपना पद गंवाया। न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में पराजय ने उससे वनडे की बादशाहत पहली बार छीनी थी। इंग्लैंड की ऑस्ट्रेलिया पर एक वनडे में जीत ने फिर से धोनी एंड कंपनी को नंबर १ बनाया, लेकिन टीम इंडिया सीरीज बचाने में नाकाम रही।

No comments:

Post a Comment