पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पू्र्व अध्यक्ष शहरयार खान ने एक इंटरव्यू
में क्रिकेट से जुड़े कई राज खोले हैं। दिल्ली में अपनी किताब 'क्रिकेट
कॉल्ड्रन : द टरबुलेंट पॉलिटिक्स ऑफ स्पोर्ट इन पाकिस्तान' के विमोचन के
लिए आए खान ने रीडिफ.कॉम को इंटरव्यू में बताया कि 2004 में सचिन और
द्रविड़ की पत्नियां उन्हें पाकिस्तान जाने से मना कर रही थीं।
नवंबर 1989 के बाद वह भारतीय टीम का पहला पाकिस्तान दौरा था। टूर पर
जाने से पहले खिलाड़ियों के बीच सुरक्षा को लेकर काफी चिंता थी। शहरयार खान
ने बताया कि राहुल द्रविड़, अनिल कुंबले और सचिन तेंडुलकर सबसे ज्यादा सुरक्षा को लेकर परेशान थे। उन्होंने शहरयार को मैसेज करके बताया था कि उनकी पत्नियां उन्हें टूर पर जाने से रोक

No comments:
Post a Comment