Thursday, 16 January 2014

Australian Open 2014 Best Pics Till Day 4

http://www.bhaskar.com/article/SPO-OTH-KHE-australian-open-2014-best-pics-till-day-4-4494752-PHO.html
ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में गर्मी कहर बरपा रही है। पारा हर दिन 40 डिग्री सेल्सियस के पार जा रहा है। इसके बावजूद साल के पहले टेनिस ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन में चैंपियन खिलाड़ी खुद को बेस्ट साबित करने के लिए कोर्ट पर डटे हैं।
मारिया शारापोवा से लेकर सेरेना विलियम्स और विक्टोरिया अजारेंका तक, रॉजर फेडरर से राफेल नडाल तक सभी चैंपियन अपने-अपने मैच जीतकर आगे के राउंड्स में एंट्री कर रहे हैं। कैरोलीन वोज्नियाकी जैसे युवा, जिन्होंने अबतक एक भी ग्रैंड स्लैम नहीं जीता, वे भी अपना पूरा दमखम दिखा रहे हैं।

No comments:

Post a Comment