Saturday, 11 January 2014

IPL 7 Players Auction Names Of Retained Cricketers In Hindi

http://www.bhaskar.com/article/SPO-CRI-ipl-7-players-auction-names-of-retained-cricketers-in-hindi-4490602-PHO.html
इंडियन प्रीमियर लीग के 7वें संस्करण के प्लेयर्स ऑक्शन से पहले सभी फ्रेंचाइजियों ने अपने सुरक्षित खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी है। चेन्नई सुपरकिंग्स, राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस ने जहां 5-5 खिलाड़ियों को बरकरार रखा है, वहीं दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने वीरेंद्र सहवाग और केविन पीटरसन समेत सभी स्टार प्लेयर्स को नीलामी के लिए मुक्त कर दिया।
 
चेन्नई सुपरकिंग्स ने जहां घरेलू खिलाड़ियों पर भरोसा जताया, वहीं मुंबई ने पांच में से दो खिलाड़ी विदेशी चुने।

No comments:

Post a Comment