स्टार विकेटकीपर लूक रॉन्ची के तूफानी पचासे के दम पर
न्यूजीलैंड ने टी-20 सीरीज फतह कर ली। वेस्टपैक स्टेडियम में हुए सीरीज के
दूसरे व निर्णायक मैच में मेजबान ने वेस्ट इंडीज को 4 विकेट से पराजित
किया।
यह पांचवां मौका है जब कीवी टीम ने टी-20 मैचों की सीरीज में क्लीन
स्वीप हासिल किया है। इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने 2012 में मिली 0-2 की
करारी हार का हिसाब वेस्ट इंडीज को चुकता कर दिया। यह वेस्ट इंडीज पर अबतक
की सबसे बड़ी सीरीज जीत भी है।

No comments:
Post a Comment