Sunday, 2 February 2014

India Vs New Zealand Test Series News Update In Hindi

http://www.bhaskar.com/article/SPO-CRI-india-vs-new-zealand-test-series-news-update-in-hindi-4510922-PHO.html

वनडे में दुर्गति के बाद टेस्ट में भी टीम इंडिया फिसल सकती है। दो दिवसीय अभ्यास मैच में टीम के बल्लेबाजों ने अपने प्रदर्शन से निराश किया।
 
कोबहम ओवल में हुए प्रैक्टिस मैच में मेजबान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पारी 9 विकेट पर 262 रन के स्कोर पर घोषित की थी। जवाब में इंडिया ने 7 विकेट पर 313 रन बनाए।
 
मेहमान टीम को उसके ओपनर्स ने सबसे ज्यादा निराश किया। मुरली विजय जहां कुल 19 रन बनाकर आउट हुए, वहीं शिखर धवन 68 गेंदों का सामना करने के बाद कुल 26 रन बना सके। वे रन आउट होकर पवेलियन लौटे।

No comments:

Post a Comment