Wednesday, 19 February 2014

Mahendra Singh Dhoni Test Cricket Records In Hindi

http://www.bhaskar.com/article/SPO-CRI-mahendra-singh-dhoni-test-cricket-records-in-hindi-4526475-PHO.html
32 महीने बीत चुके हैं, लेकिन धोनी ब्रिगेड अबतक विदेशी मैदानों पर एक भी टेस्ट मैच नहीं जीत पाई। कभी वर्ल्ड की नंबर 1 टेस्ट टीम रही इंडिया रैंकिंग में तो दूसरे नंबर पर है, लेकिन विदेशी मैदानों पर उसका प्रदर्शन उसकी हंसी उड़वा रहा है। 
 
दिमाग पर यदि जोर डालें तो याद आएगा कि इंडिया ने घर से बाहर आखिरी मैच 2011 में जीता था, वह भी वेस्ट इंडीज के खिलाफ। 20 जून 2011 को किंग्सटन में हुए टेस्ट मैच में इंडिया ने मेजबान को 63 रन से पराजित किया था। 
 
53 में से 26 मैच जीतकर देश के नंबर 1 कप्तान बने महेंद्र सिंह धोनी विदेशी मैदानों पर हारने के मामले में भी टॉप पर आग गए। खराब प्रदर्शन के बावजूद उनके पास कभी भी बहानों की कमी नहीं हुई।


for more news at www.bhaskar.com

No comments:

Post a Comment