Friday, 7 February 2014

http://www.bhaskar.com/article/SPO-CRI-kumar-sangakkara-hits-record-424-runs-vs-bangladesh-4515078-PHO.html
रीलंकन बैटिंग स्टार कुमार संगकारा ने एक बार अपने बल्ले से धमाल मचाते हुए एशियन रिकॉर्ड अपने नाम किया। बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव टेस्ट की दूसरी पारी में 105 रन की पारी खेलकर उन्होंने टेस्ट मैच में सर्वाधिक रन बनाने का एशियाई रिकॉर्ड बनाया।
 
4 फरवरी से शुरू हुए टेस्ट में संगकारा ने पहली पारी में 319 रन बनाए थे। सेकंड इनिंग में भी शतक जड़कर उन्होंने अपना लोहा मनवा लिया। संगकारा घर से बाहर खेलते हुए मैच में 300 और 100 रन बनाने वाले वर्ल्ड के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। वे ओवरऑल वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने से महज 32 रनों से चूक गए। किसी भी मैदान पर खेलते हुए एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अब भी इंग्लैंड के ग्राहम गूच के नाम है, जिन्होंने 26 जुलाई 1990 को इंडिया के खिलाफ लॉर्ड्स में 456 (333 + 123) रन बनाए थे।

No comments:

Post a Comment