Thursday, 6 February 2014

Bangladesh Vs Sri Lanka Latest Test Cricket News in hindi

http://www.bhaskar.com/article/SPO-CRI-bangladesh-vs-sri-lanka-latest-test-cricket-record-score-in-hindi-4514029-PHO.html
जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में जारी टेस्ट मुकाबले के तीसरे दिन मेजबान बांग्लादेश टीम ने करारा जवाब दिया। ओपनर शमसूर रहमान और इमरुल कईस के शतकों के दम पर बांग्लादेश ने मैच में अच्छा कमबैक किया।
 
मैच के दूसरे दिन कुमार संगकारा की रिकॉर्डतोड़ ट्रिपल सेंचुरी के दम पर श्रीलंका ने 587 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था। संगकारा ने 319, महेला जयवर्धने ने 72 और अजंथा मेंडिस ने 47 रन की पारियां खेलकर श्रीलंका को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। 
 
बांग्लादेश के लिए शाकिब अल हसन ने 148 रन के खर्च पर 5 विकेट चटकाए। नासिर हुसैन को 2 विकेट मिले, वहीं अल अमीन हुसैन, सोहाग गाजी और महमादुल्ला को 1-1 सफलता हाथ लगी।

No comments:

Post a Comment