Monday, 10 February 2014

Icc Test Ranking Updates In Hindi





http://www.bhaskar.com/article/SPO-CRI-icc-test-ranking-updates-in-hindi-4517713-PHO.html साउथ अफ्रीका के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली टेस्ट हार के बाद भारतीय खिलाड़ियों को रैंकिंग में नुकसान हुआ है। चेतेश्वर पुजारा और आर अश्विन भारत के लिए बेस्ट रैंकिंग वाले खिलाड़ी तो हैं, लेकिन वे अपनी पुरानी रैंकिंग से 1-1 स्थान लुढ़के भी हैं।
 
आईसीसी द्वारा ताजा जारी टेस्ट प्लेयर्स रैंकिंग में चेतेश्वर पुजारा पांचवें से छठे स्थान पर खिसक गए। वहीं बॉलर्स कैटेगरी में आर अश्विन सातवें स्थान से 8वीं पोजिशन पर आ गए।
 
ऑकलैंड टेस्ट में पुजारा कुल 24 (1 और 23) रन बना सके। वहीं आर अश्विन को प्लेयिंग इलेवन में जगह नहीं मिली।
 
वहीं इंडिया के स्टार शिखर धवन ऑकलैंड में सेंचुरी लगाने के बावजूद रैंकिंग में टॉप 50 में नहीं पहुंच पाए। वे फिलहाल 58वें स्थान पर काबिज हैं।
 

No comments:

Post a Comment