Wednesday, 12 February 2014

2014 Ipl Player Auction news in hindi

http://www.bhaskar.com/article/SPO-CRI-2014-ipl-player-auction-4519799-PHO.html
आईपीएल-7 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी के दौरान कई सेलेब्रिटी नजर आए। फ्रेंचाइजी की मालकिन प्रिटी जिंटा, जूही चावला और नीता अंबानी का होना तो स्वाभाविक था, लेकिन एक्टर रणबीर कपूर की मौजूदगी थोड़ी देर तक कुछ समझ नहीं आई, क्योंकि वे किसी भी टीम से ताल्लुक नहीं रखते। 
 
जब ऑक्शन के अनाउंसर रिचर्ड मेडले ने उन्हें झोली में से खिलाड़ी का नाम निकालने के लिए बुलाया तो पता चला कि रणबीर पेप्सी के ब्रांडएम्बेसडर होने की वजह से नीलामी में मौजूद हैं। उन्हें बल्लेबाजों की कैटेगरी का पहला नाम चुनने के लिए मंच पर आमंत्रित किया गया। उन्होंने पहला नाम ऑस्ट्रेलियाई टी-20 कप्तान जॉर्ज बैली का बाहर निकाला। 
 
नीलामी के दौरान सभी टीमों के मालिकों के चेहरे पर अलग-अलग हाव-भाव देखने को मिले। पंजाब की प्रिटी जिंटा जहां हमेशा की तरह मुस्कुराती नजर आईं, वहीं विजय माल्या के चेहरे पर टेंशन देखने को मिली।
आगे क्लिक कर देखिए, आईपीएल नीलामी की ताजा तस्वीरें...

No comments:

Post a Comment