Thursday, 30 January 2014

Ipl Players With Maximum Base Prize In IPL 7 Auction

इंडियन प्रीमियर लीग के प्लेयर्स ऑक्शन के लिए खिलाड़ियों की लिस्ट सामने आ चुकी है। इस साल 46 भारतीय क्रिकेटरों समेत 233 खिलाड़ी नीलामी में अपनी किस्मत आजमाएंगे।
आईपीएल एक घरेलू टी-20 टूर्नामेंट है, जहां युवा खिलाड़ियों को अपना दम दिखाने का मौका मिलता है। वैसे तो गवर्निंग काउंसिल ने भारतीय खिलाड़ियों की बेस प्राइज उन्हें ज्यादा से ज्यादा कीमत दिलाने के मकसद से रखी है, लेकिन कुछ विदेशी खिलाड़ी भी हैं जिन्हें उनके टैलेंट के दम पर बड़ा आधार मूल्य मिला है।
http://www.bhaskar.com/article/SPO-CRI-ipl-players-with-maximum-base-prize-in-ipl-7-auction-4507329-PHO.html
कहते हैं - घर की मुर्गी दाल के बराबर होती है। आयोजकों द्वारा निर्धारित आधार मूल्य से यह बात साबित कुछ-कुछ साबित होती दिख रही है। पूरी पिक्चर 12 फरवरी को होने वाली नीलामी में साफ हो जाएगी।
आगे क्लिक कर तस्वीरों में देखिए, किन विदेशी खिलाड़ियों का आधार मूल्य है 2 करोड़ रुपए...

Tuesday, 28 January 2014

Ind Vs Nz 4th ODI Hamilton News Hindi

सेडॉन पार्क में हुए चौथे वनडे मुकाबले में मेजबान न्यूजीलैंड ने इंडिया को विकेट से हराया। इस जीत के साथ ही कीवी टीम ने पांच मैचों की सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली। यह टीम इंडिया की वनडे में लगातार दूसरी सीरीज पराजय है।
http://www.bhaskar.com/article/SPO-CRI-CRO-ind-vs-nz-4th-odi-hamilton-news-hindi-dhoni-virat-kohli-reason-for-india-s-serie-4505201.html
 स हार के साथ ही टीम इंडिया ने आईसीसी वनडे टीम रैंकिंग में अपना पहला स्थान गंवा दिया। धोनी ब्रिगेड पिछले साल जनवरी में नंबर १ बनी थी। एक साल और दो दिन तक कुर्सी संभालने के बाद उसने अपना पद गंवाया। न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में पराजय ने उससे वनडे की बादशाहत पहली बार छीनी थी। इंग्लैंड की ऑस्ट्रेलिया पर एक वनडे में जीत ने फिर से धोनी एंड कंपनी को नंबर १ बनाया, लेकिन टीम इंडिया सीरीज बचाने में नाकाम रही।

Monday, 27 January 2014

Wawrinka Beats Rafael Nadal To Win Men's Singles Title

http://www.bhaskar.com/article/SPO-OTH-TEN-wawrinka-beats-rafael-nadal-to-win-mens-singles-title-4503945-NOR.html
स्विटजरलैंड के स्टानिस्लास वावरिंका ने दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी राफेल नडाल को आस्ट्रेलियाई ओपन के फाइनल में हराकर करियर का पहला ग्रैंडस्लैम खिताब अपने नाम कर लिया। आठवीं वरीयता प्राप्त वावरिंका ने दो घंटे 21 मिनट तक चला मुकाबला 6-3, 6-2, 3-6, 6-3 से जीता।
 
कमर की चोट से परेशान नडाल ने तीसरे सेट में वापसी करके मैच को चौथे सेट तक खींचा लेकिन 14वां ग्रैंडस्लैम नहीं जीतने में सफल नहीं हो सके। वावरिंका के लिए यह जीत किसी स्वप्न से कम नहीं थी। अभी तक नडाल ने पिछले सभी 12 मैचों में वावरिंका को मात दी थी।

Thursday, 23 January 2014

Kamran Khan Cricketer IPL 7 Auction 2014

http://www.bhaskar.com/article/SPO-CRI-kamran-khan-cricketer-ipl-7-auction-2014-4500529-PHO.html
सपनों की मंजिल इंडियन प्रीमियर लीग के 7वें सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी आगामी 12 फरवरी को आयोजित होगी। एक बार फिर दुनियाभर के युवा टैलेंटेड क्रिकेटरों को लेकर बिजनेस और ग्लैमर वर्ल्ड के टायकून खींचतान करेंगे। अच्छे खिलाड़ी के लिए बड़ी से बड़ी बोली लगाई जाएगी। जिसे ऊंची कीमत मिलेगी, वह पलभर में हथौड़े की ठाप से लखपति या करोड़पति बन जाएगा।

PL-7 ऑक्शन सीरीज के अंतर्गत आज हम आपको एक ऐसे प्रतिभावान खिलाड़ी की कहानी बता रहे हैं, जिसने इस टूर्नामेंट के जरिए फर्श से अर्श तक का सफर तो तय किया, लेकिन जल्द ही वह धड़ाम से जमीन पर आ गिरा।
आगे क्लिक कर जानिए, आईपीएल के ग्लैमर के पीछे छुपे इस कड़वे सच की दास्तां...

Wednesday, 22 January 2014

Ind Vs NZ 2nd ODI, Virat Kohli Records And Stats

http://www.bhaskar.com/article/SPO-CRI-CRO-ind-vs-nz-2nd-odi-virat-kohli-records-and-stats-4500320-PHO.html
खेल डेस्क. टीम इंडिया ने वनडे में लगातार चौथा मैच गंवा दिया। 5 दिसंबर 2013 से शुरू हुआ हार का सिलसिला अबतक जारी है। जून 2011 के बाद यह पहला मौका है जब धोनी ब्रिगेड ने एकसाथ चार वनडे मैच गंवाए हैं।
 
इससे पहले 13 जून 2011 से 9 सितंबर 2011 के बीच इंडिया ने चार वनडे गंवाए थे। चौथी पराजय के बाद वह एक वनडे टाई करने में कामयाब हुई थी, लेकिन फिर अगले मैच में उसे हार का मुंह देखना पड़ा।
 
2011 में मिली हार कुछ इस तरह से थी-
 
13 जून 2011 - वेस्ट इंडीज ने 103 रन से चटाई धूल।
 
8 जून 2011 - कैरेबियाई टीम 7 विकेट से जीती
 
6 सितंबर 2011 - इंग्लैंड ने 7 विकेट से रौंदा
 
9 सितंबर 2011 - अंग्रेजों के हाथों 3 विकेट से हुई धुलाई।
 

Tuesday, 21 January 2014

Australian Open Women Players Live Scores

http://www.bhaskar.com/article/SPO-OTH-TEN-australian-open-women-players-live-scores-4498274-PHO.html

ऑस्ट्रेलियन ओपन की गर्मी सबसे ज्यादा महिला खिलाड़ियों को परेशान कर रही है। एक ओर जहां टॉप सीडेड खिलाड़ी बाहर हो रही हैं, वहीं निचली रैंकिंग पर काबिज खिलाड़ी लगातार अपना दम दिखा रही हैं। 
 
दो दिनों में दो बड़े उटलफेरों ने सभी फैन्स को चौंकाया है। सेरेना विलियम्स और मारिया शारापोवा के बाहर होने से जहां फैन्स दुखी हैं, वहीं साथ ही नया चैंपियन मिलने की उम्मीद भी जगी है।
 
हम आपको बता रहे हैं उन धुरंधर महिलाओं के बारे में जिन्होंने इस ऑस्ट्रेलियन ओपन में दिया सुपर से ऊपर वाला परफॉर्मेंस। उन्होंने दिग्गजों को बाहर कर टूर्नामेंट में बरकरार बड़े खिलाड़ियों की भी हवा टाइट कर दी।
 

Monday, 20 January 2014

Sania Mirza Advances In Australian Open Women S Doubles

http://www.bhaskar.com/article/SPO-OTH-TEN-sania-mirza-advances-in-australian-open-women-s-doubles-4498161-PHO.html
इंडिया की स्टार टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा हर दिन डबल मेहनत कर रही हैं। मैच डे पर उन्होंने हर बार दो मुकाबले खेलने पड़ रहे हैं। इसके बावजूद उनका हौसला टूटा नहीं है। वे लगातार जीत भी दर्ज कर रही हैं।
 
सोमवार को ऑस्ट्रेलियन ओपन के महिला डबल्स मुकाबले में सानिया ने जीत के साथ अंतिम 16 जोड़ियों में जगह बनाई। जिम्बाब्वे की कारा ब्लैक के साथ खेल रहीं सानिया ने रूस की डुशेविना और यूजीन बाउचर्ड (कनाडा) की जोड़ी को सीधे सेटों में पराजित किया।
 
मेलबर्न पार्क के शो कोर्ट 2 में हुए तीसरे राउंड के मैच में सानिया ने कुल 120 मिनट के समय में 6-4, 6-3 से जीत दर्ज की। 
 
सानिया और ब्लैक ने मैच में 23 विनर्स लगाए और कुल 21 बेजां गलतियां कीं। मैच में इंडो-जिम्बाब्वियन जोड़ी को 7 ब्रेक प्वाइंट मिले, जिसमें से उन्होंने 5 में जीत दर्ज की।

Saturday, 18 January 2014

Ranji Trophy Semifinal Match Live Score In Hindi

http://www.bhaskar.com/article/SPO-CRI-ranji-trophy-semifinal-match-live-score-in-hindi-4496698-PHO.html
होलकर स्टेडियम में हो रहे पहले रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल मुकाबले में महाराष्ट्र की टीम ने पहले ही दिन इतिहास रच दिया। बंगाल की टीम की पहली पारी कुल 114 रन पर समेट कर महाराष्ट्र ने अपने ही 40 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया।
 
खब्बू तेज गेंदबाज समद फल्लाह की घातक गेंदबाजी के आगे बंगाली बैटिंग लाइन-अप ताश के पत्तों की तरह ढह गई। ओपनर अरिंदम दास (37), अभिमन्यु ईश्वरण (11), रिद्धिमान साहा (29) और कप्तान लक्ष्मी रत्न शुक्ला (14) के अलावा कोई अन्य बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक पार नहीं कर पाया। 
 
समद ने कुल 58 रन देते हुए 7 विकेट चटकाए। संकलेचा, डॉमिनिक जोसेफ और खादीवाले ने 1-1 विकेट चटकाया।
 

Friday, 17 January 2014

LIVE Australian Open Tennis 2014 Day 5 Updates In Hindi

http://www.bhaskar.com/article/SPO-OTH-TEN-live-australian-open-tennis-2014-day-5-updates-in-hindi-4495740-PHO.html
ऑस्ट्रेलिया की केसी डेलाक्वा ने चौथे राउंड में जगह बनाकर टेनिस सर्किट में धमाकेदार वापसी की। यह महज दूसरा मौका है जब केसी किसी भी ग्रैंड स्लैम के चौथे दौर तक पहुंची हैं।
 
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का घरेलू ग्रैंड स्लैम में परफॉर्मेंस बेहद लचर रहा है। 1978 में क्रिस ओ नील के पुरुष वर्ग चैंपियन बनने के बाद से सिंगल्स में कोई भी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी खिताब नहीं जीत पाया। 2005 में लेटन ह्युविट फाइनल तक पहुंचे थे, लेकिन खिताब नहीं जीत पाए।

Thursday, 16 January 2014

Australian Open 2014 Best Pics Till Day 4

http://www.bhaskar.com/article/SPO-OTH-KHE-australian-open-2014-best-pics-till-day-4-4494752-PHO.html
ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में गर्मी कहर बरपा रही है। पारा हर दिन 40 डिग्री सेल्सियस के पार जा रहा है। इसके बावजूद साल के पहले टेनिस ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन में चैंपियन खिलाड़ी खुद को बेस्ट साबित करने के लिए कोर्ट पर डटे हैं।
मारिया शारापोवा से लेकर सेरेना विलियम्स और विक्टोरिया अजारेंका तक, रॉजर फेडरर से राफेल नडाल तक सभी चैंपियन अपने-अपने मैच जीतकर आगे के राउंड्स में एंट्री कर रहे हैं। कैरोलीन वोज्नियाकी जैसे युवा, जिन्होंने अबतक एक भी ग्रैंड स्लैम नहीं जीता, वे भी अपना पूरा दमखम दिखा रहे हैं।

Wednesday, 15 January 2014

New Zealand Vs West Indies Twenty 20 Match Live Score In Hindi

http://www.bhaskar.com/article/SPO-CRI-new-zealand-vs-west-indies-twenty-20-match-live-score-in-hindi-4493924-PHO.html
स्टार विकेटकीपर लूक रॉन्ची के तूफानी पचासे के दम पर न्यूजीलैंड ने टी-20 सीरीज फतह कर ली। वेस्टपैक स्टेडियम में हुए सीरीज के दूसरे व निर्णायक मैच में मेजबान ने वेस्ट इंडीज को 4 विकेट से पराजित किया। 
 
यह पांचवां मौका है जब कीवी टीम ने टी-20 मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप हासिल किया है। इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने 2012 में मिली 0-2 की करारी हार का हिसाब वेस्ट इंडीज को चुकता कर दिया। यह वेस्ट इंडीज पर अबतक की सबसे बड़ी सीरीज जीत भी है।

Tuesday, 14 January 2014

Quinton De Kock Mohammad Shami In IPL 7 Auction

इंडियन प्रीमियर लीग के 7वें सीजन की तैयारियां अभी से शुरू हो चुकी हैं। आगामी 12 फरवरी को सभी फ्रेंचाइजियां नई टीम बनाने के लिए खिलाड़ियों की नीलामी में हिस्सा लेंगी। इंडिया से लेकर ऑस्ट्रेलिया तक हो रहे क्रिकेट मुकाबलों पर सभी टीमों के मालिक नजरें गढ़ाए बैठे हैं। उनकी पारखी नजरें उन खिलाड़ियों को तलाश रही हैं जिन पर वे इस साल दांव लगाकर आईपीएल का खिताब जीत सकें।
                                                 
http://www.bhaskar.com/article/SPO-CRI-CRO-quinton-de-kock-mohammad-shami-in-ipl-7-auction-4492847-PHO.html

Monday, 13 January 2014

Virat Kohli Michael Clarke Post Personal Pics On Twitter

http://www.bhaskar.com/article/SPO-CRI-virat-kohli-michael-clarke-post-personal-pics-on-twitter-4492240-PHO.html
जब टीम सफलता के घोड़े पर सवार हो तो पुरानी चीजें भी अच्छी लगने लगती है। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान माइकल क्लार्क ने अपनी पत्नी काइली के मैगजीन कवर को ट्विटर पर शेयर किया है। उन्होंने कहा है कि यह उनका अबतक का सबसे पसंदीदा कवर पेज है।
वहीं दूसरी तरफ टीम इंडिया के विराट कोहली ने नेपियर में खेलने को बेताब हैं। एयरपोर्ट की लॉबी में समय गुजारने से लेकर टीम बस में बैठकर होटल पहुंचने तक के बीच खींची तस्वीरों कों उन्होंने अपने फैन्स के साथ शेयर किया है।
ऑस्ट्रेलिया और इंडिया दोनों ही पिछले कुछ समय से जीत के रथ पर सवार हैं। साउथ अफ्रीका टूर को यदि भुला दिया जाए तो भारतीय टीम ने हर मोर्चे पर जीत दर्ज की है। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने एशेज टेस्ट सीरीज 5-0 से जीतने के बाद इंग्लैंड को पहले वनडे में भी हराया।

Saturday, 11 January 2014

IPL 7 Players Auction Names Of Retained Cricketers In Hindi

http://www.bhaskar.com/article/SPO-CRI-ipl-7-players-auction-names-of-retained-cricketers-in-hindi-4490602-PHO.html
इंडियन प्रीमियर लीग के 7वें संस्करण के प्लेयर्स ऑक्शन से पहले सभी फ्रेंचाइजियों ने अपने सुरक्षित खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी है। चेन्नई सुपरकिंग्स, राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस ने जहां 5-5 खिलाड़ियों को बरकरार रखा है, वहीं दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने वीरेंद्र सहवाग और केविन पीटरसन समेत सभी स्टार प्लेयर्स को नीलामी के लिए मुक्त कर दिया।
 
चेन्नई सुपरकिंग्स ने जहां घरेलू खिलाड़ियों पर भरोसा जताया, वहीं मुंबई ने पांच में से दो खिलाड़ी विदेशी चुने।

Thursday, 9 January 2014

Royal Challengers Bangalore Retains Virat Kohli Gayle And De Villiers

http://www.bhaskar.com/article/SPO-CRI-royal-challengers-bangalore-retains-virat-kohli-gayle-and-de-villiers-4489621-PHO.html
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल के 7वें सीजन के लिए अपने कप्तान विराट कोहली, स्टार विकेटकीपर एबी डिविलियर्स और धुआंधार ऑलराउंडर क्रिस गेल को प्लेयर्स ऑक्शन से पहले बरकरार रखा है। 
 
साथ ही फ्रेंचाइजी ने यह भी साफ किया कि इस सीजन वेटरन कीवी स्टार डेनियल वेटोरी टीम के प्रमुख कोच व साउथ अफ्रीकी दिग्गज एलन डॉनल्ड बॉलिंग कोच के रोल में रहेंगे।
 

Shaharyar Khan Reveals Pakistan Cricket Team Secrets

http://www.bhaskar.com/article/SPO-CRI-shaharyar-khan-reveals-pakistan-cricket-team-secrets-4488711-PHO.html
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पू्र्व अध्यक्ष शहरयार खान ने एक इंटरव्यू में क्रिकेट से जुड़े कई राज खोले हैं। दिल्‍ली में अपनी किताब 'क्रिकेट कॉल्ड्रन : द टरबुलेंट पॉलिटिक्स ऑफ स्पोर्ट इन पाकिस्तान' के विमोचन के लिए आए खान ने रीडिफ.कॉम को इंटरव्यू में बताया कि 2004 में सचिन और द्रविड़ की पत्नियां उन्‍हें पाकिस्‍तान जाने से मना कर रही थीं। 
 
नवंबर 1989 के बाद वह भारतीय टीम का पहला पाकिस्तान दौरा था। टूर पर जाने से पहले खिलाड़ियों के बीच सुरक्षा को लेकर काफी चिंता थी। शहरयार खान ने बताया कि राहुल द्रविड़, अनिल कुंबले और सचिन तेंडुलकर सबसे ज्यादा सुरक्षा को लेकर परेशान थे। उन्होंने शहरयार को मैसेज करके बताया था कि उनकी पत्नियां उन्हें टूर पर जाने से रोक

Sunday, 5 January 2014

Australia Humiliate England Again To Complete Whitewash

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच बेहद ही अहम माने जाने वाली एशेज सीरीज पर ऑस्ट्रेलिया का कब्जा हो गया है। चार सालों के बाद इंग्लैंड ने एशेज गवां दी है। सिडनी के मैदान पर खेले गए सीरीज के पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड 281 रनों से हरा दिया। तीसरे ही दिन टेस्ट मैच का फैसला हो गया और इसी के साथ मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इस 5-0 से एशेज सीरीज पर कब्जा कर लिया। 
 
http://www.bhaskar.com/article/SPO-australia-humiliate-england-again-to-complete-whitewash-4484903-NOR.html

Thursday, 2 January 2014

Serena Williams Vs Maria Sharapova In Brisbane Open Semifinal

http://www.bhaskar.com/article/SPO-OTH-TEN-serena-williams-vs-maria-sharapova-in-brisbane-open-semifinal-4483049-PHO.html
वर्ल्ड नंबर वन अमेरिका की सेरेना विलियम्स और रूस की मारिया शारापोवा ब्रिसबेन इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में एक दूसरे से भिड़ेंगी। वर्ष के पहले ग्रैंड स्लेम ऑस्ट्रेलियन ओपन से पूर्व अभ्यास 
 
टूर्नामेंट माने जाने वाले ब्रिसबेन इंटरनेशनल टूर्नामेंट में सेरेना और शारापोवा ने वीरवार को एक के बाद एक सेंटर कोर्ट पर खेले गए अपने -अपने क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ियों को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।