Wednesday, 19 February 2014

Mahendra Singh Dhoni Test Cricket Records In Hindi

http://www.bhaskar.com/article/SPO-CRI-mahendra-singh-dhoni-test-cricket-records-in-hindi-4526475-PHO.html
32 महीने बीत चुके हैं, लेकिन धोनी ब्रिगेड अबतक विदेशी मैदानों पर एक भी टेस्ट मैच नहीं जीत पाई। कभी वर्ल्ड की नंबर 1 टेस्ट टीम रही इंडिया रैंकिंग में तो दूसरे नंबर पर है, लेकिन विदेशी मैदानों पर उसका प्रदर्शन उसकी हंसी उड़वा रहा है। 
 
दिमाग पर यदि जोर डालें तो याद आएगा कि इंडिया ने घर से बाहर आखिरी मैच 2011 में जीता था, वह भी वेस्ट इंडीज के खिलाफ। 20 जून 2011 को किंग्सटन में हुए टेस्ट मैच में इंडिया ने मेजबान को 63 रन से पराजित किया था। 
 
53 में से 26 मैच जीतकर देश के नंबर 1 कप्तान बने महेंद्र सिंह धोनी विदेशी मैदानों पर हारने के मामले में भी टॉप पर आग गए। खराब प्रदर्शन के बावजूद उनके पास कभी भी बहानों की कमी नहीं हुई।


for more news at www.bhaskar.com

Tuesday, 18 February 2014

Captain Mahendra Singh Dhoni Poor Record In New Zealand

http://www.bhaskar.com/article/SPO-CRI-CRO-captain-mahendra-singh-dhoni-poor-record-in-new-zealand-4525485-PHO.html
साल 2014 के पहले दो महीनों में दो हस्तियां सबसे ज्यादा चर्चा में रहीं - पहले रहे दिल्ली के 'पूर्व' मुख्य मंत्री अरविंद केजरीवाल और दूसरे टीम इंडिया के स्टार कप्तान महेंद्र सिंह धोनी। दोनों ने ही अपनी बातों से पहले जनता को अपना फैन बनाया, फिर खराब प्रदर्शन से हीरो से जीरो बन गए।
 
केजरीवाल जहां सत्ता की पिच पर बल्ला नहीं संभाल पाए, वहीं महेंद्र सिंह धोनी विदेशी मैदानों पर टीम की कमान। वैसे तो धोनी केजरीवाल से काफी पुराने धुरंधर हैं, फिर भी इन दिनों उनकी हालत जरा केजरीवाल जैसी हो गई है।
 
धोनी के केजरीवाल बनने की कहानी तब शुरू हो गई थी जब केजरीवाल पिक्चर में थे ही नहीं। 2011 में धोनी की फजीहत सबसे सबसे ज्यादा इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में खेलते हुए हुई। तब केजरीवाल अन्ना हजारे के अनशन के समर्थन में उतरे हुए थे।
 

Wednesday, 12 February 2014

2014 Ipl Player Auction news in hindi

http://www.bhaskar.com/article/SPO-CRI-2014-ipl-player-auction-4519799-PHO.html
आईपीएल-7 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी के दौरान कई सेलेब्रिटी नजर आए। फ्रेंचाइजी की मालकिन प्रिटी जिंटा, जूही चावला और नीता अंबानी का होना तो स्वाभाविक था, लेकिन एक्टर रणबीर कपूर की मौजूदगी थोड़ी देर तक कुछ समझ नहीं आई, क्योंकि वे किसी भी टीम से ताल्लुक नहीं रखते। 
 
जब ऑक्शन के अनाउंसर रिचर्ड मेडले ने उन्हें झोली में से खिलाड़ी का नाम निकालने के लिए बुलाया तो पता चला कि रणबीर पेप्सी के ब्रांडएम्बेसडर होने की वजह से नीलामी में मौजूद हैं। उन्हें बल्लेबाजों की कैटेगरी का पहला नाम चुनने के लिए मंच पर आमंत्रित किया गया। उन्होंने पहला नाम ऑस्ट्रेलियाई टी-20 कप्तान जॉर्ज बैली का बाहर निकाला। 
 
नीलामी के दौरान सभी टीमों के मालिकों के चेहरे पर अलग-अलग हाव-भाव देखने को मिले। पंजाब की प्रिटी जिंटा जहां हमेशा की तरह मुस्कुराती नजर आईं, वहीं विजय माल्या के चेहरे पर टेंशन देखने को मिली।
आगे क्लिक कर देखिए, आईपीएल नीलामी की ताजा तस्वीरें...

Monday, 10 February 2014

Icc Test Ranking Updates In Hindi





http://www.bhaskar.com/article/SPO-CRI-icc-test-ranking-updates-in-hindi-4517713-PHO.html साउथ अफ्रीका के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली टेस्ट हार के बाद भारतीय खिलाड़ियों को रैंकिंग में नुकसान हुआ है। चेतेश्वर पुजारा और आर अश्विन भारत के लिए बेस्ट रैंकिंग वाले खिलाड़ी तो हैं, लेकिन वे अपनी पुरानी रैंकिंग से 1-1 स्थान लुढ़के भी हैं।
 
आईसीसी द्वारा ताजा जारी टेस्ट प्लेयर्स रैंकिंग में चेतेश्वर पुजारा पांचवें से छठे स्थान पर खिसक गए। वहीं बॉलर्स कैटेगरी में आर अश्विन सातवें स्थान से 8वीं पोजिशन पर आ गए।
 
ऑकलैंड टेस्ट में पुजारा कुल 24 (1 और 23) रन बना सके। वहीं आर अश्विन को प्लेयिंग इलेवन में जगह नहीं मिली।
 
वहीं इंडिया के स्टार शिखर धवन ऑकलैंड में सेंचुरी लगाने के बावजूद रैंकिंग में टॉप 50 में नहीं पहुंच पाए। वे फिलहाल 58वें स्थान पर काबिज हैं।
 

Friday, 7 February 2014

http://www.bhaskar.com/article/SPO-CRI-kumar-sangakkara-hits-record-424-runs-vs-bangladesh-4515078-PHO.html
रीलंकन बैटिंग स्टार कुमार संगकारा ने एक बार अपने बल्ले से धमाल मचाते हुए एशियन रिकॉर्ड अपने नाम किया। बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव टेस्ट की दूसरी पारी में 105 रन की पारी खेलकर उन्होंने टेस्ट मैच में सर्वाधिक रन बनाने का एशियाई रिकॉर्ड बनाया।
 
4 फरवरी से शुरू हुए टेस्ट में संगकारा ने पहली पारी में 319 रन बनाए थे। सेकंड इनिंग में भी शतक जड़कर उन्होंने अपना लोहा मनवा लिया। संगकारा घर से बाहर खेलते हुए मैच में 300 और 100 रन बनाने वाले वर्ल्ड के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। वे ओवरऑल वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने से महज 32 रनों से चूक गए। किसी भी मैदान पर खेलते हुए एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अब भी इंग्लैंड के ग्राहम गूच के नाम है, जिन्होंने 26 जुलाई 1990 को इंडिया के खिलाफ लॉर्ड्स में 456 (333 + 123) रन बनाए थे।

Thursday, 6 February 2014

Bangladesh Vs Sri Lanka Latest Test Cricket News in hindi

http://www.bhaskar.com/article/SPO-CRI-bangladesh-vs-sri-lanka-latest-test-cricket-record-score-in-hindi-4514029-PHO.html
जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में जारी टेस्ट मुकाबले के तीसरे दिन मेजबान बांग्लादेश टीम ने करारा जवाब दिया। ओपनर शमसूर रहमान और इमरुल कईस के शतकों के दम पर बांग्लादेश ने मैच में अच्छा कमबैक किया।
 
मैच के दूसरे दिन कुमार संगकारा की रिकॉर्डतोड़ ट्रिपल सेंचुरी के दम पर श्रीलंका ने 587 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था। संगकारा ने 319, महेला जयवर्धने ने 72 और अजंथा मेंडिस ने 47 रन की पारियां खेलकर श्रीलंका को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। 
 
बांग्लादेश के लिए शाकिब अल हसन ने 148 रन के खर्च पर 5 विकेट चटकाए। नासिर हुसैन को 2 विकेट मिले, वहीं अल अमीन हुसैन, सोहाग गाजी और महमादुल्ला को 1-1 सफलता हाथ लगी।

Wednesday, 5 February 2014

Footballer Cristiano Ronaldo 29th Birthday Facts

http://www.bhaskar.com/article/SPO-OTH-FOO-footballer-cristiano-ronaldo-29th-birthday-facts-in-hindi-4513146-PHO.html
फुटबॉल वर्ल्ड के सुपरस्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो आज (5 फरवरी) 29वां बर्थडे केक काट रहे हैं। पुर्तगाल के इस खिलाड़ी ने कम उम्र में ऐसी उपलब्धियां हासिल की हैं, जिन्होंने उन्हें दुनिया के लेजेंड्री फुटबॉलरों में शुमार कर दिया है। 
 
छोटे से शहर में पले-बढ़े एक माली के बच्चे में कुछ ऐसा टैलेंट था कि वह करोड़ों दिलों की धड़कन बन बैठा। एक ओर खेल के लाखों प्रशंसक उसके दीवाने हैं, वहीं दूसरी तरफ करोड़ों युवतियां उस पर फिदा हैं। 
 
टीन की छत के नीचे खेलकूद कर बड़े हुए रोनाल्डो अब अरबों के बंगले में रहते हैं और करोड़ों की गाड़ी में सफर करते हैं। उनकी शान तो सभी की नजर में आती है, प्लेब्वॉय इमेज को भी लोग बखूबी जानते हैं, लेकिन इस सक्सेस के पीछे छुपे संघर्ष से कम लोग ही रूबरू हैं। 

Tuesday, 4 February 2014

Cricketers And Players Who Battled Cancer

http://www.bhaskar.com/article/SPO-CRI-cricketers-and-players-who-battled-cancer-4511957-PHO.html
4 फरवरी का दिन वर्ल्ड कैंसर डे के रूप में मनाया जाता है। दुनिया की सबसे घातक बीमारियों में शुमार कैंसर के दर्द को वही बेहतर समझ सकता है जिसने इसकी पीड़ा को झेला है।
 
अंदर से कमजोर होता शरीर, धीरे-धीरे खत्म होती जिंदगी से लड़ना आसान नहीं होता। लेकिन कुछ ऐसे जांबाज भी होते हैं जो इस जानलेवा बीमारी को मात देकर जिंदगी की जंग जीत लेते हैं।
 
वर्ल्ड कैंसर डे के मौके पर हम आपको बता रहे हैं स्पोर्ट्स वर्ल्ड के ऐसे ही धुरंधरों के बारे में जिन्होंने कैंसर को मात देकर नई जिंदगी की शुरुआत की। 
 

Sunday, 2 February 2014

India Vs New Zealand Test Series News Update In Hindi

http://www.bhaskar.com/article/SPO-CRI-india-vs-new-zealand-test-series-news-update-in-hindi-4510922-PHO.html

वनडे में दुर्गति के बाद टेस्ट में भी टीम इंडिया फिसल सकती है। दो दिवसीय अभ्यास मैच में टीम के बल्लेबाजों ने अपने प्रदर्शन से निराश किया।
 
कोबहम ओवल में हुए प्रैक्टिस मैच में मेजबान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पारी 9 विकेट पर 262 रन के स्कोर पर घोषित की थी। जवाब में इंडिया ने 7 विकेट पर 313 रन बनाए।
 
मेहमान टीम को उसके ओपनर्स ने सबसे ज्यादा निराश किया। मुरली विजय जहां कुल 19 रन बनाकर आउट हुए, वहीं शिखर धवन 68 गेंदों का सामना करने के बाद कुल 26 रन बना सके। वे रन आउट होकर पवेलियन लौटे।