32 महीने बीत चुके हैं, लेकिन धोनी ब्रिगेड अबतक विदेशी मैदानों पर एक
भी टेस्ट मैच नहीं जीत पाई। कभी वर्ल्ड की नंबर 1 टेस्ट टीम रही इंडिया
रैंकिंग में तो दूसरे नंबर पर है, लेकिन विदेशी मैदानों पर उसका प्रदर्शन
उसकी हंसी उड़वा रहा है।
53 में से 26 मैच जीतकर देश के नंबर 1 कप्तान बने महेंद्र सिंह धोनी विदेशी मैदानों पर हारने के मामले में भी टॉप पर आग गए। खराब प्रदर्शन के बावजूद उनके पास कभी भी बहानों की कमी नहीं हुई।
for more news at www.bhaskar.com
दिमाग पर यदि जोर डालें तो याद आएगा कि इंडिया ने घर से बाहर आखिरी
मैच 2011 में जीता था, वह भी वेस्ट इंडीज के खिलाफ। 20 जून 2011 को
किंग्सटन में हुए टेस्ट मैच में इंडिया ने मेजबान को 63 रन से पराजित किया
था।
for more news at www.bhaskar.com



साउथ अफ्रीका के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली टेस्ट हार के
बाद भारतीय खिलाड़ियों को रैंकिंग में नुकसान हुआ है। चेतेश्वर पुजारा और
आर अश्विन भारत के लिए बेस्ट रैंकिंग वाले खिलाड़ी तो हैं, लेकिन वे अपनी
पुरानी रैंकिंग से 1-1 स्थान लुढ़के भी हैं।


