Friday, 20 December 2013

Vernon Philander Fastest 100 Wicket Record






http://www.bhaskar.com/article/SPO-vernon-philander-fastest-100-wicket-record-4470340-PHO.html


जोहानिसबर्ग में खेले जा रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन साउथ अफ्रीकी पेस बैटरी के नए हथियार वरनन फिलेंडर ने एक खास कारनामे को अंजाम दे दिया। टीम इंडिया की दूसरी पारी में शिखर धवन का विकेट लेते ही फिलेंडर ने अपने विकेटों का शतक पूरा कर डाला।
 
इसके साथ ही फिलेंडर सबसे तेज 100 विकेट लेने के मामले में दुनिया के 11वें और दक्षिण अफ्रीका के नंबर वन गेंदबाज बन गए। इससे पहले फिलेंडर ने विकेटों का रिकॉर्डतोड़ पचासा भी बनाया था।

No comments:

Post a Comment