जोहानिसबर्ग के वांडरर्स मैदान पर इतिहास रचते हुए टीम इंडिया ने मैच
के पहले दिन 5 विकेट पर 255 रन का स्कोर खड़ा किया। कप्तान महेंद्र सिंह
धोनी 17 और अजिंक्य रहाणे 43 रन बनाकर नॉटआउट रहे।
2007 के बाद यह पहला मौका रहा जब टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका में
खेलते हुए टेस्ट की पहली पारी में 250 प्लस रन का स्कोर खड़ा किया। यह टीम
इंडिया द्वारा साउथ अफ्रीका में पहले दिन बनाया दूसरा सबसे बड़ा स्कोर भी
रहा।
विराट का धमाका
विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका में टेस्ट करियर का आगाज धांसू अंदाज में
किया। उन्होंने वनडे में फेलियर के बाद उठ रहे आलोचकों के स्वरों को पूरी
तरह चुप करवाते हुए 119 रन की पारी खेली। कोहली जब क्रीज पर आए तब टीम
इंडिया के कुल 24 रन के योग पर 2 विकेट गिर चुके थे। ओपनर मुरली विजय 6 और
शिखर धवन 13 रन बनाकर आउट हो चुके थे। ऐसे मुश्किल समय में कोहली ने टीम को
219 रन के स्कोर तक पहुंचाया।

No comments:
Post a Comment