Monday, 30 December 2013

India Vs South Africa Durban Test Defeat News Update In Hindi

http://www.bhaskar.com/article/SPO-CRI-india-vs-south-africa-durban-test-defeat-news-update-in-hindi-4480162-PHO.html
न्यू ईयर के दिन टीम इंडिया पर यह जुमला बिल्कुल सटीक बैठता है। सालभर के शानदार प्रदर्शन के बाद साल के आखिरी मुकाबले ने धोनी ब्रिगेड को उसी मोड़ पर पहुंचा दिया जहां वे दिसंबर 2012 में थे। 
 
टीम इंडिया को डरबन में 10 विकेट की करारी हार झेलनी पड़ी। जोहानिसबर्ग में बराबरी की टक्कर देने वाले शेर डरबन की सूखी पिच पर ढेर हो गए। साउथ अफ्रीका के फास्ट बॉलरों ने तो हमारे बल्लेबाजों को तड़पाया ही, स्पिनर रॉबिन पीटरसन ने आखिरी पारी में चार विकेट का चांटा मारकर टीम इंडिया को हार का मुंह दिखा दिया।

Friday, 20 December 2013

Vernon Philander Fastest 100 Wicket Record






http://www.bhaskar.com/article/SPO-vernon-philander-fastest-100-wicket-record-4470340-PHO.html


जोहानिसबर्ग में खेले जा रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन साउथ अफ्रीकी पेस बैटरी के नए हथियार वरनन फिलेंडर ने एक खास कारनामे को अंजाम दे दिया। टीम इंडिया की दूसरी पारी में शिखर धवन का विकेट लेते ही फिलेंडर ने अपने विकेटों का शतक पूरा कर डाला।
 
इसके साथ ही फिलेंडर सबसे तेज 100 विकेट लेने के मामले में दुनिया के 11वें और दक्षिण अफ्रीका के नंबर वन गेंदबाज बन गए। इससे पहले फिलेंडर ने विकेटों का रिकॉर्डतोड़ पचासा भी बनाया था।

Thursday, 19 December 2013

LIVE India Vs South Africa 1st Test Score In Hindi

 
जोहानिसबर्ग के वांडरर्स मैदान पर इतिहास रचते हुए टीम इंडिया ने मैच के पहले दिन 5 विकेट पर 255 रन का स्कोर खड़ा किया। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 17 और अजिंक्य रहाणे 43 रन बनाकर नॉटआउट रहे। 
 
http://www.bhaskar.com/article/SPO-CRI-live-india-vs-south-africa-1st-test-score-in-hindi-4468037-PHO.html

 
2007 के बाद यह पहला मौका रहा जब टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका में खेलते हुए टेस्ट की पहली पारी में 250 प्लस रन का स्कोर खड़ा किया। यह टीम इंडिया द्वारा साउथ अफ्रीका में पहले दिन बनाया दूसरा सबसे बड़ा स्कोर भी रहा।
 
विराट का धमाका
 
विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका में टेस्ट करियर का आगाज धांसू अंदाज में किया। उन्होंने वनडे में फेलियर के बाद उठ रहे आलोचकों के स्वरों को पूरी तरह चुप करवाते हुए 119 रन की पारी खेली। कोहली जब क्रीज पर आए तब टीम इंडिया के कुल 24 रन के योग पर 2 विकेट गिर चुके थे। ओपनर मुरली विजय 6 और शिखर धवन 13 रन बनाकर आउट हो चुके थे। ऐसे मुश्किल समय में कोहली ने टीम को 219 रन के स्कोर तक पहुंचाया।