न्यू ईयर के दिन टीम इंडिया पर यह जुमला बिल्कुल सटीक बैठता है।
सालभर के शानदार प्रदर्शन के बाद साल के आखिरी मुकाबले ने धोनी ब्रिगेड को
उसी मोड़ पर पहुंचा दिया जहां वे दिसंबर 2012 में थे।
टीम इंडिया को डरबन में 10 विकेट की करारी हार
झेलनी पड़ी। जोहानिसबर्ग में बराबरी की टक्कर देने वाले शेर डरबन की सूखी
पिच पर ढेर हो गए। साउथ अफ्रीका के फास्ट बॉलरों ने तो हमारे बल्लेबाजों को
तड़पाया ही, स्पिनर रॉबिन पीटरसन ने आखिरी पारी में चार विकेट का चांटा
मारकर टीम इंडिया को हार का मुंह दिखा दिया।


